
रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में बिछे करंट की चपेट में आने से कृषि अधिकारी लाल कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार, लाल कुमार साहू (पुत्र त्रिलोचन साहू), निवासी भेलवाटोली, रविवार रात खेत में काम करने के बाद घर लौट आए थे। देर रात किसी आवश्यक कार्य से दोबारा खेत जाने पर वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने जंगली सूअरों से फसल को बचाने के लिए खेत में अवैध रूप से बिजली के तार बिछा रखे थे। उसी करंट ने कृषि अधिकारी की जान ले ली।
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना स्थल का निरीक्षण किया। आसपास के खेतों में भी बिछे बिजली के तारों की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली सूअरों से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए कई किसान अवैध रूप से बिजली के तारों का उपयोग करते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।