Ambikapur News: छात्रा के सुसाइड का मामले पर टीएस सिंह देव का बड़ा बयान…
Ambikapur News: अंबिकापुर। स्कूल जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वहां शिक्षिका की प्रताणना से तंग आकर एक होनहार 6वीं की छात्रा के आत्महत्या का गंभीर मामला सामने आया है। आत्महत्या के पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में प्रताणना की बात लिखते हुए शिक्षिका से बदला लेने की बात कही है। छात्रा की मौत के बाद जहां परिजनों में मातम पसरा है तो वहीं शहर के लोग भी आक्रोशित है।
Also Read: Khesarilal Video : खेसारीलाल और आम्रपाली का नया गाना आया सामने, दोनों रोमांस करते दिखे..
हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी शिक्षिका को कोर्ट लेकर पहुंची है। वहीं कोर्ट में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है।
Ambikapur News : बताते चलें कि छात्रा के सुसाइड मामले पर पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा कि अंबिकापुर में कार्मेल स्कूल की नन्ही छात्रा की आत्महत्या द्वारा मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति बालिका के शोकसंतप्त अभिभावकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।