रायगढ़। नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। आरक्षण सूची जारी होते ही सभी वार्डों में संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 6 से अंजू सिंह ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
विकास और जनहित को प्राथमिकता
अंजू सिंह ने अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए कहा,
“मेरा उद्देश्य क्षेत्र के विकास और जनता के हितों को प्राथमिकता देना है। मैं पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रही हूं और जनता की समस्याओं को भलीभांति समझती हूं। मेरे अनुभव और सेवाभाव के माध्यम से वार्ड 6 को एक आदर्श वार्ड बनाने का प्रयास करूंगी।”
राजनीतिक दलों से संवाद, निर्दलीय चुनाव की भी तैयारी
अंजू सिंह ने बताया कि वे विभिन्न राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं। यदि कोई पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है, तो वे उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, पार्टी से समर्थन न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी भी पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा,
“मैं वार्ड 6 की जनता के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। मेरा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं मिले और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो।”
वार्ड 6 में चुनावी माहौल गरम
अंजू सिंह की दावेदारी के साथ ही वार्ड 6 में चुनावी माहौल गरम हो गया है। क्षेत्र में अन्य संभावित उम्मीदवार भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। जनता की नजर अब आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरणों और उम्मीदवारों की घोषणाओं पर है।