
रायगढ़: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 19 ने हर पल सुर्खियां बटोरीं। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए यह क्षेत्र महत्वपूर्ण रहा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आखिरी समय में अपने प्रत्याशी तय किए। कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के सक्रिय नेता आशीष शर्मा का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी शालू अग्रवाल को मैदान में उतारा, जिस पर राजनीतिक समीकरणों ने कई सवाल खड़े किए।

यह घटनाक्रम यह इशारा करता है कि कांग्रेस के उच्च नेतृत्व ने जानबूझकर एक सीट भाजपा के पक्ष में डाली। कांग्रेस के नेताओं ने शालू अग्रवाल के लिए जीत का दावा किया था, और इस दौरान उन्हें मानसिक दबाव बनाने के लिए पत्र भी दिए गए थे। लेकिन आशीष शर्मा का टिकट कटने के बाद वार्ड नंबर 19 की स्थिति कुछ और ही बन गई।
चुनाव परिणाम आ चुके हैं और राजनीतिक उथल-पुथल शांत हो चुकी है। अब, चुनावी परिणामों के बाद आशीष शर्मा ने सुरेश गोयल को जीत की बधाई दी और कहा कि राजनीति केवल चुनावों तक सीमित रहती है, उसके बाद जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है, जिसे सभी को सम्मानित करना चाहिए।
आशीष शर्मा, जो पहले वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस के प्रत्याशी थे, ने यह भी कहा कि उनका इस चुनाव में हस्तक्षेप नहीं होने के बावजूद यह परिणाम जनता की जीत है। वार्ड नंबर 19 का विकास अब निस्संदेह होगा, क्योंकि यहां के लोग एक परिवार की तरह हैं और अब सभी को मिलकर विकास की दिशा में काम करना चाहिए।
इस मुलाकात ने राजनीतिक पृष्ठभूमि से हटकर एक नई शुरुआत की ओर इशारा किया है। सुरेश गोयल और आशीष शर्मा, जो अपने-अपने दलों के बड़े नेताओं के रूप में जाने जाते हैं, 15 साल बाद एक मंच पर दिखाई दिए। इस मुलाकात के बाद यह निश्चित है कि वार्ड नंबर 19 का विकास अब गति पकड़ेगा।



