बेमेतरा: गुरु घांसीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घटना सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में हुई। कार्यक्रम के दौरान मंच के पास किसी अज्ञात उपद्रवी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर मंच की ओर फेंक दी। गनीमत रही कि बोतल विधायक साहू को नहीं लगी, लेकिन साउंड ऑपरेटर के सिर पर जाकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का विवरण
गुरु घांसीदास जयंती का यह कार्यक्रम सुबह 10-11 बजे के बीच आयोजित किया गया था। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे। जैसे ही मंच पर अतिथियों का स्वागत चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। पेट्रोल से भरी बोतल मंच पर फेंकी गई, लेकिन वह विधायक साहू को नहीं लगी।
घायल साउंड ऑपरेटर पवन मिर्चे को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
घटना पर प्रतिक्रिया
घायल युवक पवन मिर्चे ने बताया, “मैं साउंड ऑपरेटर का काम कर रहा था। अचानक बोतल आकर मेरे सिर पर लगी। मुझे बहुत चोट लगी और खून बहने लगा।”
कार्यक्रम आयोजक खेमलाल टंडन ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “यह हमला न केवल विधायक साहू पर बल्कि पूरे कार्यक्रम और गुरु घांसीदास जी के आदर्शों पर है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
विधायक पर हमले की कोशिश से माहौल गर्माया
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोग हमलावर को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। विधायक दीपेश साहू ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा, “मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।”
पुलिस का बयान
कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
मामले की गूंज
घटना के बाद से स्थानीय राजनीति में तनाव बढ़ गया है। इस घटना की निंदा हर ओर से की जा रही है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है।