
बाल विवाह मुक्त अभियान से बढ़ेगा सामाजिक जागरूकता
रायगढ़, 11 नवम्बर 2025 — Bal Vivaah Mukt Chhattisgarh Abhiyan के तहत जिले की 282 ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त घोषित किया जाएगा और प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। यदि किसी प्रस्तावित ग्राम पंचायत में पिछले दो वर्षों में बाल विवाह का कोई मामला पाया जाता है, तो संबंधित पक्ष 24 नवम्बर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
कलेक्टर ने रखा लक्ष्य — 40% ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त
कलेक्टर Mayank Chaturvedi के निर्देशन में वर्ष 2025-26 में जिले की 40 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले की 282 ग्राम पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में बाल विवाह न होने की पुष्टि हुई है। इन पंचायतों को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
सूची और दावा-आपत्ति प्रक्रिया
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों की सूची जिले की वेबसाइट https://raigarh.gov.in में अपलोड की गई है। यह सूची सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), जनपद पंचायतों और बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों में भी प्रदर्शित की गई है।
सभी जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, नागरिकों और संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि यदि किसी प्रस्तावित ग्राम पंचायत में पिछले दो वर्षों में बाल विवाह की जानकारी या प्रमाण उपलब्ध है, तो वे दावा-आपत्ति शाम 5.30 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ के कार्यालय में लिखित दस्तावेज और अभिलेख के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।














