थाना भखारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
धमतरी।दिनांक 04/01/2021 को प्रार्थी ललित कुमार ध्रुव पिता स्वर्गीय कीर्तन ध्रुव निवासी ग्राम रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रामपुर के महामाया मंदिर में देवी मां को पहनाए गए सोने चांदी के जेवरात चांदी का करधन, चांदी का हार एवं सोने का कंगन जुमला कीमती ₹36000 को कोई अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना भखारा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 454, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु को मिलने पर अज्ञात चोर की त्वरित पतासाजी कर चोरी गए माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा उसी गांव अथवा आसपास गांव के किसी जानकार व्यक्ति द्वारा घटना कारित करने का संदेह व्यक्त किया गया, जिनके मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सारिका वैद्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भखारा अपने स्टाफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी के साथ तत्काल अज्ञात चोर एवं चोरी गए माल माशरुका की पतासाजी की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही तामेश्वर साहू एवं राजाराम मारकंडे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महामाया मंदिर का ताला तोड़कर देवी मां के आभूषणों को चोरी कर आपस में बंटवारा करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी गए माल मशरुका को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक रिमांड हेतु दोनों आरोपियों के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 1. तामेश्वर साहू पिता स्वर्गीय अजीत राम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी एवं 2. राजाराम मारकंडे पिता स्वर्गीय मनराखन मारकंडे उम्र 38 वर्ष साकिन रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी है।
इस प्रकार थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जैतराम जोगी, आरक्षक राजु लाठेवाल, अजय गिरी गोस्वामी एवं यशवंत लहरी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर उनके कब्जे से चोरी गए माल मशरुका की बरामदगी करने में सराहनीय योगदान रहा।