सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए क्या है ताजा भाव ?

लगातार तीन दिन की जोरदार तेजी के बाद सोने और चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को सोना करीब 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट गया, जबकि चांदी में 10,000 रुपये प्रति किलो तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

MCX पर क्या रहे भाव

गुरुवार शाम MCX पर, सोना फ्यूचर 0.63% की गिरावट के साथ 1,42,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी फ्यूचर 3.48% टूटकर 2,78,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि हालिया तेजी के बाद यह गिरावट स्वाभाविक मानी जा रही है।

सर्राफा बाजार में अब भी ऊंचे दाम

जहां MCX पर गिरावट देखने को मिली, वहीं स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम अब भी मजबूत बने हुए हैं। 16 जनवरी (शुक्रवार) को सर्राफा बाजार में भाव इस प्रकार रहे –

24 कैरेट सोना: 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना: 1,07,710 रुपये प्रति 10 ग्राम

दिल्ली सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तेजी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी में 3,000 रुपये की तेजी दर्ज की गई और इसका भाव 2,89,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं सोना भी लगातार खरीदारी के चलते 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

5 दिन में 45,500 रुपये उछली चांदी

बीते पांच कारोबारी सत्रों में चांदी करीब 16 फीसदी यानी 45,500 रुपये चढ़ चुकी है। 8 जनवरी को चांदी का भाव 2,43,500 रुपये प्रति किलो था। 31 दिसंबर 2025 के रिकॉर्ड स्तर से अब तक इसमें करीब 50,000 रुपये की बढ़त हो चुकी है।

2026 में सोने की दमदार शुरुआत

सोने की कीमतों में भी साल 2026 की शुरुआत से मजबूती बनी हुई है। अब तक सोना करीब 9,600 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी लगभग 7 फीसदी चढ़ चुका है। लगातार पांचवें दिन की बढ़त के साथ सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button