
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सान्या महंत ने जीता गोल्ड मेडल…. युवा नेता विवेकानंद दास महंत ने दी बधाई
16 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 का बिलासपुर में सम्पन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से जूनियर ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लिए जिसमे बगीचा निवासी अभय दास महंत की पुत्री सान्या महंत 9 वर्ष ने गोल्ड मेडल एवं पुत्र आरव महंत 3 वर्ष ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिला सहित अपने समाज को गौरवान्वित किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना जगह सुनिश्चित किया समाज के युवा जिला अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत ने कहा आज सान्या और आरव की वजह से छत्तीसगढ़ के पनिका समाज गर्व महसूस कर रहा है आप दोनों भाई बहन को जशपुर पनिका समाज की ओर से हार्दिक बधाई और भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं साथ ही युवा जिला अध्यक्ष ने समाज की ओर से सम्मानित करके पुरुस्कृत करने की बात कही।।