
हमीरपुर चेकपोस्ट पर धान खरीदी टीम को मिली तीसरी सफलता
अवैध धान परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ा, चालक वाहन छोड़कर फरार
धौराभांठा, 5 जनवरी 2025 – जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत हमीरपुर धान मंडी निरीक्षण टीम ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।
सुबह करीब 8 बजे हमीरपुर चेकपोस्ट पर ट्रैक्टर (क्रमांक CG 13 AL 4632) को रोककर जांच की गई, जिसमें 150 बोरी अवैध धान पाया गया। यह ट्रैक्टर टिकेश्वरी खंडैत (हमीरपुर) के स्वामित्व का बताया जा रहा है, जबकि वाहन का संचालन चालक जयप्रकाश किसान कर रहा था। ट्रैक्टर हमीरपुर से पड़ीगांव की ओर खेतवाही रास्ते से जोबरो होते हुए ले जाया जा रहा था।
पटवारी टीम ने पीछा कर पकड़ा ट्रैक्टर
पड़ीगांव के पटवारी संतोष कुमार साहू के नेतृत्व में टीम ने ट्रैक्टर को रोककर पकड़ा। इसके बाद जब ट्रैक्टर को हमीरपुर मंडी प्रांगण लाया गया, तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना तमनार तहसीलदार, खाद्य अधिकारी (घरघोड़ा), तमनार मंडी निरीक्षक और कृषि विभाग को दी गई। साथ ही, आगे की कार्रवाई के लिए पंचनामा तैयार किया गया।
धान मालिक को लेकर उलझा मामला
जांच के दौरान हमीरपुर निवासी कैलाश बारीक को धान का मालिक बताया गया, जबकि एडीओ यू.एन. नगाइच ने दावा किया कि धान पड़ीगांव के एक किसान का है। बाद में पंचनामा अज्ञात व्यक्ति के नाम पर तैयार कर दिया गया जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
क्षेत्र में बढ़ रही है अवैध धान तस्करी
यह इस वर्ष का तीसरा मामला है, जब अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए किसी वाहन को पकड़ा गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ओडिशा से धान लाकर रात के समय स्टॉक किया जाता है और फर्जी किसान पंजीयन के माध्यम से मंडी में बेचा जाता है।
क्षेत्र में कोचिए (बिचौलिए) इतने निडर हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी धान लोड कर दूसरे गांवों तक पहुंचा रहे हैं। लगातार हो रही इस तस्करी पर उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आगे की कार्रवाई जारी
इस घटना के बाद मंडी समिति प्रबंधक के सुपुर्द ट्रैक्टर एवं धान को सौंप दिया गया है। प्रशासन की ओर से इस मामले में आगे की जांच जारी है।