
रायपुर. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बजट 2022-023 की जमकर तारीफ की. डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस बजट से समावेशी विकास का संकल्प और मजबूत होगा. बजट में 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का समावेश है. अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बजट में बनाया गया है. इस बजट से राष्ट्र पहले, किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अधोसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास इत्यादि का संकल्प और मजबूत होगा. यह बजट गरीबों को मजबूत बनाएगा और देश के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का सृजन करेगा.