CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, दोनों की गई जान, गांव में पसरा मातम…

दुर्ग। CG Accident जिले के भिलाई थाना क्षेत्र में ग्राम हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क के पास एक बड़ा हादसा हो गया। अकलोरडीह निवासी बाइक सवार सगे भाई-बहन को ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक भाई-बहन वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद के रिशतेदार थे।

बता दें कि ग्राम अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी निषाद 22 वर्ष व हरीश निषाद 15 वर्ष पावर हाउस मार्केट से बाइक पर घर के लिए निकले थे। बाइक को हरीश निषाद चला रहा था। दोनों छावनी चौक होते हुए हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे। इस दौरान इंजीनियरिंग पार्क के पास तेज रफ्तार ट्रक एमएच 31 एफसी 6567 की चपेट में आ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद मृतकों के घर पर मातम पसर गया है। मृतका तारिणी ग्रेजुएशन कर चुकी थी और हरीश निषाद ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। फिलहाल हादसे की पुरानी भिलाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button