CG Ayodhya Darshan Yojana : AYODHYA से रायपुर लौटा दर्शनार्थियों का पहला जत्था.. ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा रेलवे स्टेशन
CG Ayodhya Darshan Yojana : रायपुर : प्रदेश के रामभक्तों को राम मंदिर के दर्शन कराकर आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर लौट आई है। दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशन में तिलक और माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसा कर कर स्वागत किया। लोग ढोल नंगाड़ों की गूंज पर नाचते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
CG Ayodhya Darshan Yojana : बता दे कि रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराने पहली ट्रेन इसी महीने की 4 तारीख को रवाना हुई थी। दुर्ग से रवाना हुई इस आस्था स्पेशल ट्रेन में 1344 श्रद्धालु सवार थे। यह ट्रेन दुर्ग से रवाना हुई थी जो दो दिन बाद वापिस लौट आई। यह यात्रा राज्य सरकार के घोषणा अनुसार श्री रामलला दर्शन योजना के तहत कराई गई थी।