धमतरी। CG Crime प्रदेश के कई इलाकों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बीच धमतरी जिले में भी चाकू से हमले की खबर आई है। बताया जाता है कि आपस में लड़ाई लड़ रहे स्कूली बच्चों को एक युवक समझाइश देने लगा, इससे नाराज बच्चों ने युवक को धारदार चाकू से हमला कर दिया। इससे गले में चाकू के गहरे जख्म होने के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।
बता दें कि मृतक त्रिलोक साहू रावां गांव का रहने वाला था। वह अपने बुआ को गांव दोनर छोड़ने गया था, इसी दौरान बुआ के घर के बच्चों को स्कूल से लेने गया था। जहां उसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लड़ाई करने से मना करने लगा, यह बात तीन स्कूली बच्चों को रास नहीं आई और त्रिलोक साहू को घेरकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे गले में गंभीर चोट आने से त्रिलोक साहू को ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत हो गई।