CG News : कोतबा में मण्डल स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक गोमती साय सम्मलित हुई..

CG News : कोतबा:- कोतबा में मण्डल स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्थलगांव विधायक गोमती साय सम्मलित हुई। कार्यक्रम में उपस्थित हजारो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साहवर्धन करते हुए अबकी बार 400 पार का नारा दिया विधायक महोदया ने अपने सम्बोधन करते हुए कहा कि सैकड़ों की संख्या में लोग आज भाजपा परिवार की रीति-नीति को देख इस परिवार का सदस्य बन रहे है, जिनका भाजपा परिवार खुले मन से स्वागत करता है।

 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप सबने पूरे विश्वास के साथ मुझे कोतबा मण्डल ने 1300 से अधिक वोट से लीड देकर 255 वोटों से जीताकर यहां का विधायक बनाया है, ये मेरे लिए शगुन है, दान है आने वाले समय मे पत्थलगांव बीजेपी का गढ़ होगा। मैं विश्वास दिलाती हूं। जिस विश्वास से आप सब ने मुझे यहां से विधायक बना कर भेजे है। उसी विश्वास और उसी शगुन का परिणाम है कि आज इस विधानसभा क्षेत्र के बेटे, इस विधानसभा क्षेत्र के माटी पुत्र आज प्रदेश का मुखिया है।छत्तीसगढ़ में 2 सांसदों की जीत से शुरू हुई भाजपा आज प्रदेश देश ही नही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है उन्होंने कहा, इस बात को हम गर्व से कह सकते है कि जशपुर की यह धरती यहां की वो माटी है, जहां नेता पैदा होते हैं। जशपुरिया लोगों को इस पर गर्व होना चाहिए विधानसभा में जैसे आप सब से शगुन मिला है, उस शगुन पे विश्वास है कि इस बार लोकसभा में भी यही विश्वास मिलेगा और आप सब मिलकर अपने अपने बूथों में जा-जाकर काम करेंगे। और प्रत्येक बूथ से 400 की लीड देकर पत्थलगांव में काला टीका नहीं लगने देंगे, क्योंकि अब ऊर्जा के दिन आ गए है, और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाई राधेश्याम राठिया को भारी मतों से जीतकर भेजेंगे, मैं आप सब पर विश्वास करती हूं भाजपा के ध्येय वाक्य अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करेंगे। विधानसभा विस्तारक प्रियेश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई 40 साल के विधायक को हरा कर वर्षो बाद भाजपा की घरवापसी हुई है।उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे प्रति बूथ 370 की लीड देकर राधेश्याम राठिया को जीता कर गली गली मथुरा बनाएंगे।

 

 

Also Read: CSPDCL Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में निम्न पदों की पर निकली बम्फर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन…

CG News : कार्यक्रम का समापन विजय शर्मा ने आभार व्यक्त कर किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से उमाशंकर भगत, मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल, सुदर्शन पटेल , विजय शर्मा, रोहित साहू , जयशंकर , छोटे लाल साहू,  कनाई यादव , जगेश्वर यादव , चुंडा यादव, चतुर सोनी, गजेन्द्र नारंग, संतोष साहू, भुने बंजारा,  महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शकीला कवर, हेमवती भगत, हुलाशो , संकुवेर भाई,  युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, रवि यादव, कैलाश यादव सहित हजारों महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button