
महानदी पुल का रेलिंग टुटा, दुर्घटना की आशंका, रात्रिकालीन वाहन चालको व राहगीरों में भय का माहौल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लवन-कसडोल मार्ग को जोड़ने वाली डोंगरीडीह महानदी पर बने पुल की रेलिंग काफी दिनों से जर्जर होने के कारण इन दिनों जगह-जगह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है जिस पर प्रशासन के किसी भी अधिकारी की निगाह नही जा रही है जिसके कारण उक्त पुल से गुजरने वाले राहगीरो को काफी दिनों से समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। उक्त मार्ग से होकर नेताओं और प्रशासनिक अफसरों का आना जाना होता रहता है, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया। बहरहाल टूटी रेलिंग और हुये गड्डो पर विभाग के अनदेखी की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विदित हो कि बलौदाबाजार से गिधौरी नई सड़क बनने के बाद से भारी वाहनों की संख्या में काफी मात्रा इजाफा हुआ है। भारी वाहन रायुपर से बलौदाबाजार होते हुए रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, सम्बलपुर, बरगढ़ उड़ीसा सहित दूर-दूर शहरों से आते-जाते है। स्थानिय लोगों का कहना है कि काफी दिन हो गए पुल की रेलिंग को टूटे हुए। लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हो पाया है। लगता है प्रशासन को किसी बड़े घटना होने का इंतजार है। अभी कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से महानदी पुल उफान पर है। इस वज़ह से भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। वही पुल का रेलिंग टुटने से आने-जाने वाले वाहन चालकों में हमेशा खतरा बना रहता है। दिन में तो ये खतरा टल जाता है, लेकिन रात में खतरा बढ़ जाता है। यहाँ गौर करने वाली बात है कि यदि वाहन चालक रात्रिकालीन होने की वजह से जरा सा भी चुके तो पुल से नीचे गिरना निश्चित है। पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि रेलिंग पुराने के साथ ही धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है साथ ही समय पर मरम्मत नहीं होने पर यह रेलिंग समय से पहले ही टुट रहा है। पुल पर एक तरफ 50 फीट व दूसरे तरफ 10 फीट तक रेलिंग टुट जाने के कारण रात के समय हादसे का डर बना हुआ है। वही आने-जाने वाले राहगीरों ने कहा कि इस पुल पर हैवी वाहन चलने पर मानों ऐसा लगता है कि पुल लहरा रहा हो, हैवी वाहन के चलते तक पुल में कंपन की स्थिति बनी रहती है। लोगों का मानना है कि यह पुल कई दशक पहले की बनाई हुई है जो काफी जर्जर हो चूका है। जर्जर होने की वजह से हादसे की आशंका हमेेशा बनी रहती है। लोगों की मांग है कि पुल की रेलिंग सहित जगह-जगह हुये गड्डों को तत्काल दुरूस्त किया जाए। साथ ही जर्जर हो रहे रेलिंग की मरम्मत की जाए।