
CG News : सूरजपुर। जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में तुरंत आग लग गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी है. घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
Also Read: IAS Transfer News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 12 IAS अधिकारियों का तबादला
CG News : जानकारी के मुताबिक NH43 पर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे, उसी दौरान सामने से एक कार आ रही थी, दोनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. इधर घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयीहै. पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है.