टीएस सिंह देव क्या होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, राहुल गांधी से भूपेश बघेल की मुलाकात जारी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की सरकार में भी अब सीएम बदलने की मांग और तेज हो चली है। शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) के साथ बातचीत होनी है। जिसमें तय होगा कि आखिर किसके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाएगा। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी इच्छा जताई है। राहुल गांधी की इच्छा है कि अब प्रदेश की कमान टीएस सिंह देव यानी त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के हाथों में सत्ता को सौंप देना चाहिए। अभी भूपेश बघेल को आलाकमान ने सीएम बनाया हुआ है। दिल्ली में चल रही बैठक जानकारी के लिए बता दें कि सीएम बघेल और राहुल गांधी के बीच बैठक दिल्ली में चल रही है। जिसमें प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं। इस बैठक में बघेल के समर्थन में विधायकों ने एक लिस्ट तैयार की है, जो राहुल गांधी को दी जाएगी। सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाएगी। ये बैठक राहुल गांधी के घर हो रही है। छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढ़ाई के मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान जारी है। एक तरफ सीएम भूपेश बघेल हैं तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव हैं। जिन्होंने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।