भोपाल: कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक तरफ़ सख्त प्रशासन और मानवीय मूल्यों की दरकार है लेकिन दूसरी तरफ़ नकली इंजेक्शन के कारोबारी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और ढुलमुल प्रशासन का रवैया जले में नमक छिड़कने जैसा है। सरकारी तंत्र के साथ साथ पूरे सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर रहा है। पहली घटना गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों की मौत से जुड़ी है, जिसमें जांच रिपोर्ट 16 दिनों तक दबा के रख दी गई। दूसरी शहर के सिटी हॉस्पिटल की है जहां खुलआम नकली रेमडेसिविर सप्लाई का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा था। हालांकि जबलपुर में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों को हैवान बताकर सख्त कार्रवाई का दावा किया। लेकिन सवाल है कि नकली रेमडेसिविर का गोरखधंधा होने और गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों की मौत के बावजूद उससे 25 लाख का दान लेने वाला प्रशासन वक्त रहते आखिर क्या कर रहा था? सवाल ये भी है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कितने मरीजों को लगा दिए गए और कहीं कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की मौत के पीछे नकली इंजेक्शंस और दवाएं ही वजह तो नहीं हैं। इसी पर आज तफ्सील से चर्चा करेंगे लेकिन पहले कुछ प्रतिक्रिया सुनाते हैं।
दूसरी घटना नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस के गोरखधंधे की भी इसी शहर में हुई। मरीजों को नकली इंजेक्शंस लगाने का गोरखधंधा चलता भी रहता लेकिन भला हो गुजरात पुलिस का जिसने इंदौर के रास्ते गुजरात से नकली इंजेक्शंस की सप्लाई लेने वाले दवा कारोबारी सपन जैन को जबलपुर आकर धर दबोचा। जांच में पता चला कि सपन जैन ने विश्व हिंदू परिषद के नेता और जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा के कहने पर नकली इंजेक्शंस सप्लाई किए थे। सपन जैन को मोखा से 70 लाख रुपयों के पेंडिंग बिल की राशि लेनी थी जिसके बदले मोखा ने उसे रेमडेसिविर की सप्लाई देने की शर्त रखी और दवा कारोबारी की मुलाकात गुजरात के नकली रेमडेसिविर बेचने वाले से भी करवा दी। आज जब मुख्यमंत्री लंबे अंतराल के बाद जबलपुर पहुंचने वाले थे तो प्रशासन ने आपाधापी में दोनों मामलों में कार्रवाई कर दी, जिसमे गैलेक्सी अस्पताल को दोषी पाकर एफआईआर के निर्देश हुए जबकि मरीजों को 500 नकली इंजेक्शंस लगाने वाले सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा सहित 3 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि इस कार्रवाई को खानापूर्ति बताक़त कांग्रेस ने बड़े सवाल उठाए हैं और पूरे प्रदेश में हुई रेमडेसिविर कि सप्लाई की जांच की मांग की है।दूसरी तरफ अब शाशन प्रशासन बड़ी कार्रवाई का दावा कर रहा है। जबलपुर आईजी ने पूरे सम्भाग के जिलों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस की सप्लाई की जांच के लिए पुलिस की एसआइटी गठित कर दी है और जल्द ही पूरे रैकेट तक पहुंच बनाकर सरबजीत सिंह मोखा को गिरफ्तार कर उसपर रासुका की कार्रवाई करने की बात की है। वहीं जबलपुर में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा की इस घड़ी में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों को इंसान नहीं हैवान बताया। सीएम ने आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने और खुद समीक्षा करने की भी बात की।
Read Next
29th September 2025
भारत ने एशिया कप के ‘खिताबी युद्ध’ में गाड़ा झंडा, तिलक वर्मा के ‘करंट’ से झुलसा पाकिस्तान…..
3rd September 2025
किसानों के लिए खुशखबरी,प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय: पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितंबर,इन किसानों के लिए निःशुल्क
2nd September 2025
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद माइनिंग विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
23rd August 2025
एआईओसीडी ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल से दवाओं पर जीएसटी घटाने की मांग
15th August 2025
एनटीपीसी लारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
8th August 2025
सतीश कुमार शर्मा को इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डॉक्टरेट की उपाधि
30th July 2025
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
27th July 2025
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
26th July 2025
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
21st July 2025
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
Back to top button