दस्तक/ संचारी ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हुआ संवेदीकरण

कुशीनगर ब्लॉक सभागार विकासखंड रामकोला के प्रांगण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण हुआ।
सीडीपीओ श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री माइक्रोप्लान बना कर दस्तक/ संचारी कार्यक्रम का सत प्रतिशत कार्य आंगनबाड़ी पूरे मनोयोग से अवश्य करें ,कोई भी कार्यकत्री अनुपस्थित ना हो ।
सुपरवाइजर कृष्णावती देवी द्वारा
जे ई टीकाकरण और बहुत साफ- सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
स्वास्थ्य विभाग से आशा नोडल अधिकारी विनय सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को
1-बुखार के रोगियों की सूची,
2- इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आई एल आई)
3-क्षय रोगियों की सूची तथा
4- कुपोषित बच्चों की सूची
के साथ-साथ व्यक्तिगत साफ-सफाई, 108 एंबुलेंस ,ईटीसी वार्ड, पानी की स्वच्छता ,कुपोषित बच्चों का टेक होम राशन ,कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुसरण तथा चूहे -छछूंदर, र क्लोरिनेशन डेमो आदि की जानकारी दी गई।
यूनिसेफ बीएमसी चिरंजीव द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता , घर के अंदर कूलर के पानी का निष्कासन ,खुले में शौचालय के प्रयोग आदि पर विशेष जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button