यहां पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश में पुलिस बनने का सपना देखने वाले युआओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से कांस्टेबल के 1334 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन का प्रोसेस अगले महीने 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा। आवेदन का प्रोसेस शुरू होने के बाद उम्मीदवार itizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2021 तक है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से अपनी 10 + 2 या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन पत्र जमा करने के बाद किसी भी जानकारी को बदलने के लिए फिर से विचार नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। भुगतान किसी भी एसबीआई शाखा में शुल्क जमा करके ऑफलाइन मोड के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसी के साथ उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET),फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा, उम्मीदवारों की लंबाई और प्रमाणपत्रों की जांच के मूल्यांकन के आधार पर जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button