
आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 6 अगस्त को
जशपुर नगर 03 अगस्त 2021/ शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर में कक्षा 6वीं की 35, 7वीं की 4, 8 वीं की 1, 9वीं की 2 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 30 जुलाई 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे। उक्त कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले पात्र आवेदक की प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 6 अगस्त 2021 को आयोजित की गई है।
पाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचैरा, जशपुरनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश चयन परीक्षा 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी 11.30 बजे के पहले परीक्षा केंद्र में अपनी उपस्थिति देंगे। परीक्षा केंद्र में ही प्रवेश पत्र मिलेगा। सभी पात्र आवेदकों को प्रवेश चयन परीक्षा की सूचना उनके आवेदन पत्र में अंकित मोबाइल नम्बर पर भी कॉल करके दी जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित अन्य कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।