हितग्राहियों को मिलेगा वार्षिक 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूमिहीन कृषि मजदूरों के उत्थान के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ आज वर्चुअल माध्यम से किया। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष प्रीति देवी सिंह, कलेक्टर आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित अधिकारी, कर्मचारी और हितग्राही मौजूद रहे। इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को वार्षिक 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना है। योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध परिवार भी शामिल हैं। अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी देवस्थल के पुजारी, बैगा, गुनिया और माँझी परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि इस योजना के माध्यम से भूमिहीन कृषि मजदूरों को व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ उठाएं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजना के महत्व को रेखांकित किया।