
बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हुआ भव्य आयोजन
गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री ने दिखाई अध्यात्म और सादगी की मिसाल
रायगढ़, 10 जुलाई 2025 — गुरु पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय पहुंचे। गुरु दर्शन कर उन्होंने श्रद्धा के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने किसी विशेष मंच पर नहीं, बल्कि आम श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर भंडारा प्रसाद ग्रहण कर सादगी और सेवा भाव की जीवंत मिसाल पेश की।
सांसद, मंत्री और विधायक भी पंगत में बैठे आमजनों संग
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
गुरु परंपरा, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत संगम
इस भव्य आयोजन में गुरु परंपरा की महिमा के साथ सामाजिक समरसता और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गहराई देखने को मिली। पूरा परिसर भक्ति, साधना और श्रद्धा से सराबोर रहा। मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के बीच बैठकर प्रसाद ग्रहण करने के दृश्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
लोगों ने मुख्यमंत्री की सादगी को बताया अनुकरणीय उदाहरण
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस सहज और आत्मीय व्यवहार की सराहना की। उनका कहना था कि प्रदेश के मुखिया का आमजन के बीच इस तरह पंगत में बैठना वास्तव में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण है।