
धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत संकुल केंद्र हमीरपुर में छ.ग. शासन द्वारा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार हायर सेकंडरी स्कूल, पूर्व मा.शाला व प्राथमिक स्कूल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य गण, शाला प्रबंधन समिति व विकास समिति, पालकगण, माता-पिता को बच्चो की शिक्षा में गुणवत्ता पर पालकों को सक्रियता लाने नियमित स्कूल जानें हेतु बच्चो को प्रेरित करने, होम वर्क की कापी घर में चेक करने हेतु सार्थक प्रयास करने के लिए पालकों को प्रिंसिपल नरेंद्र साय ने जोर दिया । उनके द्वारा शाला प्रबंधन समिति के अधिकार को अवगत कराया । महिला सदस्यों की उपस्थिति उनकी रुचि की सराहना किया ।
पालक शिक्षक बैठक में नए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गण हमीरपुर हायर सेकंडरी स्कूल के आशीष कुमार मिश्रा, मा.शा.के नरसिंह प्रदान,पी एस के हीरा बारिक,भगोरा मा.शा. के विद्याधर गुप्ता, प्रा.शा.के नरेंद्र यादव, जोबरो मिडिल स्कूल मीनकेतन बेहरा, प्रा.शा. दयासागर खम्हारी, बरकछार प्रा.शा. लक्ष्मी प्रसाद साव, उरांव पारा भगोरा प्रा.शा. परमानंद गुप्ता, करमागढ़ प्रा.शा. से यादव जी
।
संकुल प्रभारी नरेन्द्र साय,समन्वयक तोष लाल पटेल, भगोरा प्रधान पाठक बाबु लाल भगत, जोबरो सुरेश यादव ,हमीरपुर भवानी शंकर चौहान, बरकछार देवब्रत राठिया, करमागढ़ लक्ष्मीकांत चौधरी, भगोरा उरांव पारा से श्रीमती कांता एक्का अपने एस एम सी सदस्यों को साथ उपस्थित रहे।
सरपंच भगोरा के उलसन बड़ा,जोबरो सिदार जी हमीरपुर बेलमती खंडाईत, उपसरपंच आशीष मिश्रा, मुरलीधर प्रधान, श्याम लाल, विश्वनाथ प्रधान,लोचन बारिक, श्रीधर प्रदान, पलटन प्रधान,सुरेश कुमार के साथ हायर सेकंडरी स्कूल के टीचर स्टाफ एम.डी. मानिकपुरी,बी एल साहु, आर एन पटेल,मदन लाल पटेल,समाजसेवी हरि राम गुप्ता, संतराम सिदार,उक्त बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन नरेन्द्र साय के द्वारा किया गया।