नगर में स्व. बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापना रोकने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा

सक्ति। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 8 में नगर पालिका के उद्यान में स्व. बिसाहू दास महंत की मूर्ति स्थापना को रोकने के संबंध में  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा नेतृत्व के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।  प्रदेश सचिव रवि मरावी प्रदेश संगठन महामंत्री निखिल चंद्रा प्रदेश महामंत्री मनमोहन रावण वैष्णव ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में स्थित उद्यान में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की बड़ी मूर्ति स्थापना की जा रही है जबकि उक्त गार्डन में भगवान शंकर जी की मूर्ति पहले से स्थापित है भगवान शंकर बूढ़ादेव के प्रतीक माने जाते। भगवान शंकर जी (बूढ़ादेव के प्रतीक) की मूर्ति के सामने एक बड़ी मूर्ति स्थापित कर सर्व आदिवासी समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और समाज को ठेस पहुंचा रही है। जिसे हम सर्वमूलनिवासी एवम  आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों का खुलकर विरोध करेंगे और इसे यदि तत्काल नहीं रोका गया तो हम सर्वमूलनिवासी एवम आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन करते रहेंगे। क्योंकि हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ तो कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और भगवान बूढ़ादेव शंभूशेख का अपमान कभी सहन नहीं करेंगे ज्ञापन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शक्ति को ज्ञापन सौंपा माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन। आदरणीय महामहिम राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ प्रदेश। श्रीमान कलेक्टर महोदय जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को आवश्यक कार्य हेतु सादर प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने रवि सीदार, मनमोहन रावण, अजय सिदर, सरगुन पटेल ,नटवर नेताम, चंद्रशेखर सिदार, दिग्विजय सिंह , निखिल चंद्रा, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे औरसर्व आदिवासी एवं मूल निवासी के भावनाओं के साथ अगर कांग्रेस सरकार हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है तो आगामी चुनाव में इसका दाम चुकाने को तैयार रहें। जो सर्व आदिवासी एवं मूल निवासी कांग्रेस को सत्ता में ला सकती है तो सत्ता से बेदखल कर सकता है । सर्गुन पटेल का कहना था। हम मूर्ति अनावरण का विरोध करते हैं मुख्यमंत्री का का भी विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button