
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज रायपुर के टिकरापारा स्थित संजय नगर के शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद संजय यादव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार उन सभी 1200 शहीदों का स्मारक बनवाएगी, जिन्होंने अपने जीवन को लोकतंत्र और समाज की रक्षा के लिए उत्सर्ग कर दिया है. यह निर्णय छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक होगा.














