
DG हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप, कांच की बोतल से काटा गला, जलाने की भी हुई थी कोशिश
जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या करने वाले ने कांच की बोतल से लोहिया का गला काटा। इतना ही नहीं शव पर केरोसिन डालकर जलाने की भी कोशिश हुई थी।
DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या ऐसे वक़्त पर की गई है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।
वहीं सामने आए नए अपडेट के मुताबिक, आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। ये संगठन पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। ADGP मुकेश सिंह जम्मू ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि DG जेल हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है।

जांच से पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में वारदात के बाद यासिर अहमद भागता नजर आया है। वह रामबन का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि लोहिया उदयवाला में दोस्त के घर पर थे।
ADGP मुकेश सिंह ने आगे कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है। फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं। अधिकारी ने बताया, ‘जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है।