गैंग बनाकर हाइवे में खड़ी गाड़ियां की किया करते थे डीजल चोरी
गैंग को पकड़ने खरसिया पुलिस ने बिछाया जाल, एक आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये टीम हुई रवाना
खरसिया । इन दिनों खरसिया पुलिस को हाइवे में खड़ी गाडियों में से डीजल चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी । सहायक पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी खरसिया पुष्कर शर्मा द्वारा स्टाफ को मुखबिर लगाकर रात्रि गस्त दौरान आरोपियों को पकड़ने निर्देशित किया गया था । रात्रि गस्त दौरान खरसिया पुलिस की एक टीम रोज हाइवे पर पेट्रोलिंग कर इन वाहन चारों पर निगाह रख रही थी । खासबात यह है कि ये डीजल चोर गैंग हर दिन नयी चार पहिया लेकर हाइवे से गुजरते और मौका देखकर ट्रक, ट्रेलर के डीजल टैंक को तोड़कर डीजल जरकीन में भरकर भाग जाते थे । इनके चोरी के तरीकों से इन पर शंका करना मुश्किल था । एक-दो बार रात्रि गस्त स्टाफ उनका पीछा भी किये थे । खरसिया पुलिस स्टाफ द्वारा कल रात्रि योजना के तहत हाइवे के सभी ढाबा वालों को इनकी आने की सूचना देने को कहा गया था । कल दिनांक 25.12.2020 की रात्रि (आज सुबह 03.00 बजे करीब) डीजल चोर गैंग एक सफेद रंग की नई TUV वाहन में आमाडोल बोतल्दा NH रोड किनारे सुरेन्द्र ढाबा के सामने खड़ी ट्रक क्रमांक CG04JB- 9380 के डीजल टंकी का ढक्कन खोलकर टंकी में पाईप लगाकर एक डिब्बा में डीजल निकाल रहे थे ।
ढाबा में चौकीदारी कर रहा हेमंत उरांव व ट्रक चालक गर्जेन्ट सिंह दोनों दूर से देख रहे थे जो गस्त स्टाफ को सूचना देकर दौड़ाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किये तभी पांचो चोर TUV गाडी में बैठकर भागने लगे , जल्दी-जल्दी में एक युवकTUV में नहीं बैठ पाया और खेत तरफ भागते हुए गढ्ढा में गिर गया, जिसे पकड कर पूछ-ताछ करने पर अपना नाम *शैलेन्द्र ऊर्फ लक्की दास मंहत निवासी खिसोरा बताया और भागने वाले अपने साथी का नाम राहुल सतनामी, अजय खूटे, सलीम सतनामी, संग्राम रात्रे बताया जो राहुल सतनामी के सफेद रंग TUV में डीजल चोरी करने बलौदा, जांजगीर चाम्पा से आये थे । डीजल चोरी के संबंध में ढाबा संचालक के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 536 /2020 धारा 379,34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी शैलेन्द्र ऊर्फ लक्की दास मंहत पिता खम्हन दास महंत उम्र 20 साल निवासी खिसोरा, थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा बताया कि गांव में करीब 4-5 डीजल गैंग सक्रिय है । खरसिया पुलिस की टीम फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये बलौदा रवाना हुई है । गिरफ्तार आरोपी शैलेन्द्र ऊर्फ लक्की दास मंहत को आज शाम रिमांड पर भेजा गया है ।