जिला भाजपा परिवार ने स्व. ओम प्रकाश राठिया को श्रद्धांजलि अर्पित किया
रायगढ़-जिला भारतीय जनता पार्टी ने आज श्रद्धांजलि सभा रखकर धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक, संसदीय सचिव,दबंग आदिवासी नेता स्व. ओम प्रकाश राठिया को याद किया ओम प्रकाश राठिया का जन्म 2 नवम्बर 1966 को धरमजयगढ़ के बांकारूमा गांव में हुआ था, जिला पंचायत सदस्य के रूप में उन्होंने अपने सामाजिक, राजनैतिक जीवन कि शुरुआत की इसके पश्चात 2 बार 2003 से 2013 तक धरमजयगढ़ विधानसभा से विधायक थे अपने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान रहा लगभग 25 से ज्यादा हाई स्कूलों को हायर सेकेंडरी करने हेतु प्रयास किया 30 दिसम्बर 2020 को कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी दुःखद मृत्यु हो गई,
जिला भाजपा कार्यालय में सर्वप्रथम स्व.ओम प्रकाश के तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी गयी इसके पश्चात स्व. ओम प्रकाश जी की जीवनी पर वरिष्ठ नेताओं ने अपना मनोगत रखा जिसमें पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सुगम चंद फ़र्मनिया,श्रीमती शिला तिवारी, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीकांत सोमवार, सुरेश गोयल, महेंद्र चौहथा, संतोष राठिया, विवेक रंजन सिन्हा, आलोक सिंह, कौशलेष मिश्रा, अरुण कातोरे, विकास केड़िया एवं रविंद्र भाटिया ने ओम प्रकाश राठिया जी की जीवनी में प्रकाश डाला अंत मे दो मिनट के मौन धारण के पश्चात श्रद्धांजलि सभा समाप्त हुई