छत्तीसगढ़रायगढ़

संसद सत्र के दौरान सांसद राधेश्याम ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, रायगढ़ जिले से जुड़े रेल और यात्री सुविधा के विस्तार के लिए 27 बिन्दुओं पर मांग पत्र सौंपा

रायगढ़। संसद सत्र के दौरान रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने रायगढ़ जिले में ट्रेन से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री को 27 बिन्दुओं पर मांग पत्र सौंपा। सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने मांग पत्र में विभिन्न ट्रेनों के परिचालन, स्टॉपेज और यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की।

सांसद राधेश्याम राठिया ने बताया कि रायगढ़ स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र है जहां उद्योग जगत की तमाम गतिविधियां संचालित होती है जिस हेतु रेलवे स्टेशन में उन्नयन की आवश्यकता है। जिन बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा गया उनमें –
1. रेलवे स्टेशन में एक वीआईपी लॉन्ग बनाया जाए
2. रायगढ़ रेलवे स्टेशन में स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाए
3. प्लेटफॉर्म का फर्श और छज्जा नवीनीकरण कार्य कराया जाए
4. दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म क्रमांक 1 से अन्य प्लेटफार्म में जाने हेतु रैंप बनाया जाए
5. सर्कुलेटिंग एरिया में पब्लिक टॉयलेट सुलभ शौचालय निर्माण कराया जाए
6. सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क निर्माण कराया जाए
7. कोरोना के पूर्व रायगढ़ के आसपास के छोटे स्टेशनों में जिन ट्रेन का स्टॉपेज था उन्हें पुन स्टॉपेज दिया जाए
8. खरसिया में अंडर ब्रिज निर्माण स्वीकृत कर जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाए
9. खरसिया रेलवे स्टेशन सीढ़ी में सुधार कार्य किया जाए
10. इतवारी टाटा गाड़ी संख्या 18109, 18110 का पुनः जामगांव स्टॉपेज किया जाए
11. पुरी जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक 20813 और 20814 का खरसिया स्टॉपेज किया जाए
12. गीतांजलि एक्सप्रेस 12859 और 12860 का खरसिया स्टॉपेज किया जाए
13. पूरी लालघर सुपरफास्ट साप्ताहिक 20471 20472 का खरसिया स्टॉपेज किया जाए
14. आजाद हिंद एक्सप्रेस 12129, 12130 का खरसिया स्टॉपेज किया जाए
15. दरभंगा एक्सप्रेस 12129 12130 का खरसिया स्टॉपेज किया जाए
16. ग्राम कोतरलिया जिला रायगढ़ के पास अंडर ब्रिज निर्माण
17. कुरुभांटा दर्रामुड़ा क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण
18. सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टॉपेज को आगे बढ़ाकर रायगढ़ स्टॉपेज किया जाए
19. धरमजयगढ़ नई रेल लाइन को पूर्ण कर एक यात्री ट्रेन चलाई जाए
20. ट्रेन क्रमांक 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से रायगढ़ और रायगढ़ से उसलापुर बिलासपुर होते हुए अंबिकापुर तक चलाई जाए
इन ट्रेनों का रायगढ़ स्टॉपेज देने की मांग
21. पुणे- सिकंदराबाद-पुणे-हम सफर एक्सप्रेस 20821 20822
22. नांदेड़ संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12767, 12768
23. वास्को डी गामा – जसीडीह एक्सप्रेस 17321 17322
24. ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12101, 12 102
25. कविगुरु एक्सप्रेस 12949, 12950
26. ट्रेन संख्या 18311 18312 संबलपुर- मडुवाडीह बनारस एवं मडुवाडीह बनारस- संबलपुर जो हफ्ते में दो दिन व्याहा हटिया चलती है, शेष दिनों में व्याहा रायगढ़ बिलासपुर कटनी होते हुए चलाया जाए
27. मौर्य एक्सप्रेस 15027 15028 संबलपुर उड़ीसा- गोरखपुर- संबलपुर उड़ीसा चलती है जो झारसुगुड़ा से होते हुए संबलपुर जाती है जिसे झारसुगुड़ा से होते हुए रायगढ़ तथा रायगढ़ से गोरखपुर चलाया जाए।

रायगढ़ व आसपास के अंचल में ट्रेन सुविधा और यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए सांसद राधेश्याम ने जिस शिद्दत से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सुझाव के साथ मांग पत्र सौंपा है यदि इन ट्रेनों और इन मांगो पर केंद्र सरकार विचार करती है तो सांसद राधेश्याम राठिया का यह प्रयास रायगढ़ जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना है और ठोस कदम उठाने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button