
कलेक्टर ने शांति व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों की लगायी ड्यूटी
जशपुरनगर 21 जनवरी 2021/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे ने 22 जनरवरी 2021 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन की सूचना के कारण जेल अधिनियम अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जशपुर में धारा 144 लागू करते हुए रणजीता स्टेडियम को आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई जेल घोषित किया है।
श्री कावरे ने धरना प्रदर्शन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की मजिस्ट्रेट ड्यूटी निर्धारित की है। जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल में अनुविभागीय दंडाधिकारी जशपुर श्री दशरथ सिंह राजपूत की ड्यूटी निर्धारित है। इसी प्रकार बलराम मंच के पास कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री लक्ष्मण कुमार राठियाए सम्पूर्ण रणजीता स्टेडियम में कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री व्यास नारायण साहू एवं सम्पूर्ण कलेक्टर परिसर में कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री पोषक चैधरी की ड्यूटी निर्धारित की गई है।