छत्तीसगढ़न्यूज़

ठरकी में हाथी का आतंक: घर तोड़ा, भैंसों को कुचला, गांव में दशहत…

बलरामपुर । जिले के ठरकी गांव में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। यहां उसने एक घर को तोड़ दिया और वहां बंधीं 7 भैंसों पर हमला कर 4 भैंसों को मार डाला। इस घटने के बाद से गांव में दशहत है। यह लोनर हाथी प्रतापपुर-राजपुर रेंज में पिछले एक महीने से घूम रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे प्रतापपुर रेंज से लोनर हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र के ठरकी गांव पहुंच गया। हाथी के गांव में आते ही अफरा- तफरी मच गई। हाथी आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर वनकर्मी उसे खदेड़ने में जुट गए। तभी हाथी ने गरिमा यादव के मकान को तोड़ना शुरू कर दिया।

घर में सो रहे लोग किसी तरह से वहां से भागे तब उनकी जान बची। हाथी के हमले से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही गांव के ही अवधेश यादव, विजय यादव और राजेश यादव की सात भैंसें एक ही जगह पर बंधी थीं। हाथी की चिंघाड़ सुनकर घर से लोग किसी तरह से तो भाग गए, लेकिन भैंस बंधे ही रह गए। जिसके बाद हाथी ने सातों भैंसों को कुचल डाला। हाथी के कुचलने से चार भैंसों की मौत हो गई, वहीं तीन भैंसों के शरीर के ज्यादातर हिस्से की हड्डियां टूट गई हैं। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।

हाथी की चिंघाड़ से थर्राया गांव
ग्रामीणों ने बताया कि, जब भैंसों को हाथी कुचल रहा था तो जोर- जोर से चिंघाड़ भी रहा था, जिससे पूरे गांव के लोग थर्रा गए। बाद में किसी तरह से हाथी को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जंगल की तरफ खदेड़ा। हालांकि रात को हाथी के जाने के बाद भी गांव में दहशत का माहौल बना रहा। लोग रात भर जागते रहे। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे और प्रभावित गांव का जायजा लिया। ग्रामीणों ने सांसद से जल्दी ही मुआवजा दिलाने की मांग की।

पांच लोगों की जान ले चुका है लोनर हाथी

उल्लेखनीय है कि, इसी लोनर हाथी ने प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के नवाडीह गांव में एक दिन पहले ही घर तोड़ने के दौरान एक युवक को कुचलकर मार डाला था। पिछले तीन महीनों में रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के साथ सूरजपुर और सरगुजा के पांच लोगों को कुचल कर मार चुका है। जिससे इस हाथी के आने से इलाके में और भी दहशत बढ़ गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button