सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर । सोशल मीडिया पर रील बनाकर हथियार लहराने, धमकाने और लोगों में डर का माहौल बनाने वाले चार शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एयर गन, चाकू, बेसबॉल स्टिक और लुट्टू पांडेय की बुलेट बाइक जब्त की है।

पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार ऐसी रीलें अपलोड कर रहे थे जिनमें वे हथियारों का प्रदर्शन कर डर और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। लगातार वायरल हो रहे इन वीडियोज़ से आम लोगों में भय का माहौल बन गया था।

बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम इनकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रख रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद में छिपते रहे। तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बनारस से ट्रैक किया और रतनपुर इलाके में घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा के खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, नशे के कारोबार, चाकू से हमला और दहशत फैलाने के मामले शामिल हैं। इन पर बीएनएस की धाराएं 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2), 115(2), 3(5), 49, 111, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 29 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और अब इन पर संगठित अपराध की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इनके परिवारजनों और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की अवैध संपत्तियों की जांच कर जप्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बिलासपुर पुलिस का सख्त संदेश:
पुलिस ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, धमकी देने या डर फैलाने जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में कानून और व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button