
Gas Cylinder Price : LPG Gas मिलेगा 724 रुपए में, होली से पहले घरेलू महिलाओं को बड़ी राहत
Gas Cylinder Price : नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार समाज के हर वर्ग को सौगात देने में लगी हुई है। पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर होली की सौगात दी। फिर आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती कर पूरे देश को एक साथ सौगात दे दी। लेकिन इस बीच होली से पहले घरेलू महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जी हां रसोई गैस आप अब घरेलू गैस सिलेंडर 150 रुपए तक कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Also Read: CG News : शराब के कारण दोस्त ने की युवक की हत्या
दरअसल GoPaisa पैसा की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर खास ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत घरेलू गैस सिलेंडर पर 150 रुपए तक की छूट मिल रही है। यानि 874 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर 724 रुपए में ले सकते हैं। यानि आपको 150 रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें ये ऑफर खास तौर से उन ग्राहकों के लिए है तो पहली बार GoPaisa से सिलेंडर बुक कर रहे हैं। साथ ही कैशबैक सिलेंडर डिलीवर होने के बाद ही मिलेगा।
ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ
अपने GoPaisa खाते में साइनअप या लॉगिन करें
‘ग्रैब डील’ बटन पर क्लिक करें
आपको अमेज़न ऑफर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करें
Gas Cylinder Price : बुकिंग के लिए भुगतान करें या नई बुकिंग करें
आपको गैस प्रदाता से बुकिंग आईडी मिल जाएगी
आपके दरवाजे पर वितरक से डिलीवरी प्राप्त हुई और आपका GoPaisa ‘कैशबैक/रिवार्ड्स’ 96 घंटों के भीतर स्वचालित रूप से ट्रैक किया जाएगा।
(नोट: इसे केवल तभी ट्रैक किया जाएगा जब खरीदारी के समय ‘कैशबैक/रिवार्ड’ उपलब्ध हो।)