
फैक्ट्री के दो कमरे ब्लास्ट से पूरी तरह ध्वस्त हो गये। वहीं आसपास खेतों में ईट, पत्थर दूर-दूर तक जा गिरा।
धमतरी। Blast in Cracker Factory पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से ग्राम बरारी के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यहां तक की फैक्ट्री की बाउंड्री ब्लास्ट से ध्वस्त हो गयी। फैक्ट्री का पत्थर, ईंट व ड्रम काफी ऊचाइयों तक जाकर गिरा। इससे एक घर के शेड टूट गया और किचन में भारी नुकसान हुआ है। वहीं आस-पास रहने वाले लोग बारूद के ब्लास्ट से बाल-बाल बच गए। ब्लास्ट की आवाज इतनी जोर की थी कि दो से तीन किलोमीटर दूर तक पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद ब्लास्ट को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।
दरअसल, धमतरी शहर से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम बरारी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में 20 फरवरी की दोपहर ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां टीन में रखे बारूद एक के बाद एक करके फटते चले गए। जिसकी गूंज गांव समेत आसपास गांवों में दो से तीन किलोमीटर तक सुनाई दी और गांव में हड़कंप मच गया। गूंज से पहले तो ग्रामीण घरों में दुबके रहे, फिर गांव से बाहर निकल फैक्ट्री में देखा तो ब्लास्ट वहीं से हुआ था। उस समय फैक्ट्री व आसपास काम कर रहे सात से आठ लोग जान बचाकर भाग निकले। इस ब्लास्ट से फैक्ट्री के पत्थर, ईंट समेत कई सामाग्रियां भारी ऊंचाइयों तक जाकर आसपास क्षेत्रों में गिरा है। इस संबंध में एएसपी मेघा टेम्भूरकर का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली है। घटना का मुआयना किया जा रहा है। जांच के बाद यदि लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही लाइसेंस संबंधित दस्तावेज भी फैक्ट्री मालिक से देखा जाएगा।
ग्रामीणों ने सुना और देखा ब्लास्ट का नजारा
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के दो कमरे ब्लास्ट से पूरी तरह ध्वस्त हो गये। वहीं आसपास खेतों में ईट, पत्थर दूर-दूर तक जा गिरा। फैक्ट्री के पास रहने वाले एक ग्रामीण अहमद के घर का शेड तक टूट गया। उसके किचन में रखे बर्तन, भोजन भी खराब हो गए। 70 वर्षीय अहमद ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में जमकर ब्लास्ट हुआ। भारी आवाज से घर हिल गया। परिवार दहशत में आ गया। उनके घर का किचन शेड, बर्तन व अन्य सामाग्री खराब हो गया। बारूद का टीन इधर-उधर जा गिरा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इधर एसपी मेघा टेम्भूरकर, सिटी कोतवाली प्रभारी प्रणाली वैद्य समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का मुआयना किया। साथ ही ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की। ग्रामीण लीलाराम यादव, रतिराम पटेल, छबीलाल ढीमर, जेएस यादव ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में भारी ब्लास्ट हुआ है। इसे ग्रामीणों ने सुना है और कुछ देर बाद देखा भी है। यहां बम बनाया जाता है।
शहर से बाहर है पटाखा फैक्ट्री के मालिक
पटाखा फैक्ट्री के मालिक अहमद रजा के परिवार की अधिवक्ता हीना कौसर ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के आसपास खेत में खरपतवार जलाने के लिए लगाई गई आग से फैक्ट्री में आगजनी की घटना हुई है। फैक्ट्री में कुछ पुट्ठे व कुछ पटाखा जली है, इससे ज्यादा के नुकसान नहीं हुआ है। ब्लास्ट होने की घटना से वह वाकिफ नहीं है, यदि ग्रामीणों को कुछ नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई की जाएगी। फिलहाल पटाखा फैक्ट्री के मालिक अहमद रजा धमतरी से किसी काम से बाहर गया हुआ है, उनके पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस शासन से लिया गया है। नियमावली के तहत यहां पटाखा बनाई जाती है।



