बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग हुए शामिल
स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल (90 वर्ष )का शनिवार की रात करीब 11:00 बजे स्वर्गवास हो गया है, जिनका आज चैतन्य नगर कॉलोनी निवास स्थान से दोपहर 3:00 बजे अंतिम यात्रा निकली, शहर के मुख्य मार्ग से गौरीशंकर मंदिर रोड होते हुए कायाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया !अंतिम यात्रा व अंतिम संस्कार में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया ,पुसौर, सहित सभी मंडलों के कार्यकर्ता सरपंच, जनपद पंचायत व नगर पंचायत प्रतिनिधि सहित सैकड़ो लोग व शहर के गणमान्य नागरिक व परिजन शामिल हुए ।
स्वर्गीय हरीराम अग्रवाल को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र जगदीश अग्रवाल ने दी। वे अपने पीछे चार पुत्र दो पुत्री नाती , पोतों सहित पूरा परिवार रोता विखलता छोड़ गए।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल जी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है ।उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवगंत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों ,उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना किया है ।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की पूज्य पिता श्री हरीराम अग्रवाल जी के निधन पर शोक संवेदना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट किए हैं।