
कांकेर, 16 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री बस ट्रक से जा टकराई। हादसा सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे-30 पर जंगलवार कॉलेज के पास हुआ। इस दुर्घटना में 14 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें बस चालक और उनकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, जिस पर अंधेरे और दृश्यता की कमी के कारण बस चालक की नजर नहीं पड़ी। बस सुकमा से रायपुर की ओर जा रही थी। ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने से रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिसके चलते बस ड्राइवर ट्रक को देख नहीं पाया और बस सीधी जाकर उससे टकरा गई।
घायल बस चालक और बहन रायपुर रेफर
हादसे में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर और उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को पहले कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। बाकी 12 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस और राहत टीम ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। संजीवनी 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यातायात प्रभारी दीपक साव ने टीम के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य किया और दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया रायपुर
हादसे में शामिल बस महिंद्रा ट्रेवल्स की थी। दुर्घटना के बाद शेष यात्रियों को उसी ट्रेवल्स की दूसरी बस से रायपुर भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक की गलत पार्किंग और रेडियम पट्टी ढकने को हादसे का कारण माना जा रहा है।