
रायगढ़ जिला के पुसौर के करीब गांव झारमुडा में कलयुगी मां ने नवजात शिशु को मंदिर में छोड़ा……
रायगढ़ जिला के थाना पुसौर के करीब गांव झारमुडा के बंजारी मंदिर के परिसर में एक कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से नवजात शिशु को छोड़ गया। गांव झारमुडा के बंजारी मंदिर में नवजात शिशु मिलने की खबर से तत्काल 112 को फोन किया गया। और उसे थाना पुसौर लाया गया। बच्चा अस्वस्थ होने की स्थिति में उसके हॉस्पिटल में इलाज हुआ।उक्त मामला में गांव के कोटवार ने बताया कि गांव के ही बंजारी मंदिर में नवजात शिशु को छोड़ दिया गया। मेरे को सूचना मिलने पर मैने 112 को फोन करके बुलाया। बी एम ओ डॉक्टर बी के चंद्रवंशी ने बताया कि नवजात शिशु को 112 से लाया गया। बच्चा के सांस लेने में तकलीफ हो रहा था। उसका प्रायमरी इलाज किया गया। और उसका दूध का व्यवस्था भी करके रखा रहे है। आगे की प्रकिया चलने की बात कही गई। व उसे अभी आई सी यू में रखा गया है। पुसौर थाना प्रभारी विजय पैकरा ने बताया कि झारमुडा के कोटवार ने 112 को फोन करके बताया कि गाँव के ही मंदिर में नवजात शिशु को छोड़ गया है। उस बच्चे को लाया गया है। व हॉस्पिटल में इलाज के लिये उसे रखा गया है। किसका बच्चा है । क्या है। उक्त मामला में जांच चलने की बात कहि गई है।
