IND vs PAK मैच के दरमियान कार में बैठ के चला रहे थे सट्टे, पुलिस ने धर दबोचा, 4 आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़ ।। विश्व कप क्रिकेट मैचो पर क्रिकेट सट्टा लगाए जाने की सूचना पर एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा साइबर सेल एवं सभी थाना, चौकी प्रभारी को सक्रिय होकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस द्वारा भी क्रिकेट सट्टा पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज 14 अक्टूबर की शाम सूचना मिली कि बेलादुला रोड पर एक संदिग्ध ब्रेजा कार में कुछ युवक बैठकर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे है। सूचना एसएसपी सदानंद कुमार के संज्ञान में आने पर साइबर सेल एवं थाना चक्रधरनगर की टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। मौके पर एक ब्रेजा कार में बैठे चार युवक भारत-पाकिस्तान मैच में प्रत्येक गेंद पर मोबाइल से क्रिकेट सट्टा लगाने वालों से कागज पर नगद रकम नोट करते पकड़ा गया।

आरोपियों से 10,790 रुपए, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, सट्टा पट्टी विवरण कागज और उनकी ब्रेजा कार CG 13 AS- 9142 को जब्त किया गया। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सट्टा एक्ट में पकड़े गए आरोपी- (1) आलोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी मौहापाली रोड खरसिया (2) अमन अग्रवाल पिता अनूप अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी गंज खरसिया (3) रिकेश राय पिता रामाशंकर राय उम्र 38 साल निवासी रतनमहका खरसिया

(4) रवि शंकर राठौर पिता पिता भरत लाल राठौर उम्र 34 साल निवासी रतनमहका खरसिया जुआ रेट कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना चक्रधरनगर के सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रताप बेहरा, धनंजय कश्यप, नरेश रजक तथा थाना चक्रधरनगर के आरक्षक उद्धव मांझी की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button