क्रीडा
IND vs SA: टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, अफ्रीका के ये धुरंधर लेंगे भारत से पंगा
South Africa Squad IND vs SA T20: आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका टीम जून के महीने में भारत के दौरे पर आएगी. दोनों टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (5 T20 Internationals) खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी. भारत (India) बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान पहली ही हो चुका है, अब साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है.
साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिड़ी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, मार्को जानसेन.