
स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के सपने को कायम रखेंगें, जशपुर जिले के पर्यावरण को प्रदूषित नही होने देंगे …… अभी स्टील प्लांट की जनसुनवाई स्थगित हुई है उसे निरस्त करना है – सांसद गोमती साय, जशपुर जिले में है पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं
जशपुर / कांसाबेल 31 जुलाई 2021
जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाँगरगांव में प्रस्तावित माँ कुदरगड़ी स्टील प्लांट के लिए 4 अगस्त को आयोजित जनसुनवाई को जशपुर कलेक्टर द्वारा स्थगित कर दिए जाने पर रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जनसुनवाई को स्थगित किया जाना स्थानीय लोगों एवं भाजपा के विरोध की जीत है। अभी स्टील प्लांट की जनसुनवाई स्थगित हुई है उसे निरस्त करना है।
सांसद गोमती साय ने कहा कि जशपुर जिले के पर्यावरण को प्रदूषित नही होने दिया जाएगा। स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी ने हमेशा ही जशपुर को प्रदूषण मुक्त रखने का कार्य किया है। अब भाजपा उनके इस कार्य को आगे जारी रखेगी। जशपुर जिले में कंही पर भी किसी भी प्रकार का पर्यावरण को प्रदूषित करने वाला उद्योग नही लगाने दिया जाएगा।
श्रीमती साय ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से पर्यावरण मंत्रालय जाकर जशपुर जिले के पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले के भौगोलिक स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए चर्चा हुई है। जशपुर जिले में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है तो सिर्फ पर्यटन स्थलों को सुसज्जित करने एवं सुनियोजित तरीके से प्रचार प्रसार की। जिले में कैलाश गुफा, गुड़िया रानी, राजपुरी जलप्रपात, राजगिरी, रानीदाह, कोतेबीरा, दनगरी, मायली आदि बहुत से दार्शनिक व पर्यटन स्थल है।