
तमनार। जिंदल फाउंडेशन तमनार द्वारा अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत बिरहोर मोहल्ला सीतापारा (कचकोबा) में निवासरत विशेष संरक्षित आदिवासी समूह के 21 बिरहोर परिवारों को शीतकालीन राहत एवं शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु कंबल व मच्छरदानी, साथ ही बच्चों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए शालेय गणवेश एवं अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के सीएसआर विभागाध्यक्ष श्री ऋषिकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उनके साथ श्रीमती शीतल पटेल, श्री आनंद पंडा एवं सीएसआर टीम की उपस्थिति रही। वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित परिवारों को शीतकाल में राहत पहुंचाने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।
मुख्य अतिथि श्री ऋषिकेश शर्मा ने संबोधन में कहा कि जिंदल फाउंडेशन बिरहोर समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग से जुड़े ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने बिरहोर परिवारों की मेहनत और सादगी की सराहना करते हुए कहा कि घने जंगलों के बीच इन परिवारों के साथ समय बिताना उनके लिए प्रेरणादायी अनुभव रहा।
उल्लेखनीय है कि जिंदल फाउंडेशन द्वारा बिरहोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आय-सृजन से जुड़ी विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु बालबाड़ी केंद्र का संचालन, प्रतिदिन भोजन व्यवस्था, एसआरआई पद्धति से उन्नत खेती के लिए बीज व खाद वितरण, नियमित स्वास्थ्य शिविर तथा स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आदिवासी महिलाओं को आय अर्जन गतिविधियों से जोड़ने जैसे प्रयास किए जा रहे हैं।
लाभार्थी बिरहोर परिवारों ने इस मानवीय पहल के लिए जिंदल फाउंडेशन तमनार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ठंड के मौसम में कंबल मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शीतल पटेल ने सभी उपस्थित परिवारों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जबकि सफल मंच संचालन श्री आनंद पंडा द्वारा किया गया।















