जुट मिल क्षेत्र में अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम करने का सपना देखने वाले कुख्यात अपराधी बंटी साहू उर्फ ‘रावण’ की अनोखी बारात निकाली गई । इस बारात में दूल्हा तो था, लेकिन न घराती थे और न ही दुल्हन । बल्कि बंटी साहू खुद बोल रहा था कि जुर्म करना पाप है कानून हमारा बाप है ।
पुलिस ने बंटी साहू, जो अपहरण ठगी मारपीट समेत 34 आपराधिक मामलों में शामिल है । को जुट मिल थाने से बारात के अंदाज में निकालकर कोर्ट में पेश किया । इनमें से एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
बंटी साहू ने हाल ही में मारपीट का वीडियो वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे सख्ती से सबक सिखाया। जुट मिल पुलिस ने यह संदेश दिया कि अपराध का रास्ता चुनने वाले भूल न करें कि कानून हमेशा उनसे एक कदम आगे है ।
पुलिस इस बारात के जरिए यह दिखाना चाहती थी कि अपराधियों का अंत तय है और कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन। बंटी साहू के कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ करेगी ।