
खरसिया : एसीबी के हत्थे चढ़ा भ्रष्ट रेंजर, 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर टी.पी. वस्त्रकार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रेंजर ने यह रिश्वत ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल सिदार से मांगी थी।
शिकायत और जांच का पूरा मामला:
ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल सिदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पंचायत में आवास स्वीकृत हुआ है। इसके लिए पंचायत ने शासकीय भूमि का चयन कर कलेक्टर रायगढ़ को आवेदन दिया था। कलेक्टर कार्यालय ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया था।
रेंजर ने मांगी थी 25 हजार की रिश्वत:
वन विभाग के रेंजर टी.पी. वस्त्रकार ने भूमि जांच रिपोर्ट देने के बदले सरपंच बजरंग लाल सिदार से ₹25,000 रिश्वत की मांग की। सरपंच ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी को पूरे मामले की सूचना दी और रेंजर को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई।
एसीबी की कार्रवाई:
शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। 14 फरवरी 2025 को सरपंच को रेंजर वस्त्रकार के पास ₹15,000 की रिश्वती रकम के साथ भेजा गया। जैसे ही सरपंच ने खरसिया रेस्ट हाउस में रेंजर को पैसे दिए, एसीबी बिलासपुर की टीम ने घेराबंदी कर रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रेंजर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज:
रेंजर टी.पी. वस्त्रकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहले भी हो चुकी है एसीबी की कार्रवाई:
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले खरसिया तहसील के ग्राम खम्हार में एसीबी ने एक स्कूल लिपिक को शिक्षक का मेडिकल बिल पास करने के एवज में ₹25,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
जनता में चर्चा और बढ़ती उम्मीदें:
एसीबी की ताजा कार्रवाई से लोगों में उत्सुकता और उम्मीद बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। एसीबी सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।