
कोरबा में पाली थाना क्षेत्र के तहत चैतमा चौकी के गोपालपुर के बांघापारा डेम के पास स्कूल बैग और बोरे में शरीर के अलग-अलग अंग कटे हुए पाए गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया।
कोरबा में पाली थाना क्षेत्र के तहत चैतमा चौकी के गोपालपुर के बांघापारा डेम के पास स्कूल बैग और बोरे में शरीर के अलग-अलग अंग कटे हुए पाए गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
स्कूली बैग में कुछ टी शर्ट भी मिले हैं वही बाल भी मिले हैं इस घटना की सूचना मिलते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की।पुलिस की माने तो शव का पहचान अब तक नहीं हो पाई है और पहचान के लिए आसपास गांव के अलावा टी-शर्ट के आधार पर पहचान कार्यवाही में जुटी हुई है।
डैम में कटी हुआ सिर बोरे में भरा हुआ डैम के अंदर मिला, गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। बोरे में सर के अलावा पासपोर्ट भी मिला है जिसमे मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा हुआ है। पुलिस पासपोर्ट के आधार पर जांच में जुट गई है।