मेगा पालक शिक्षक बैठक कसम्मेलन कुंजेमुरा स्कूल में सम्मिलित हुई लैलूंगा विधायक

धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कुंजेमुरा के प्रांगण में शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम पटनायक के द्वारा किया गया

कार्यक्रम के अध्यक्ष एस.के. पटेल प्रभारी प्राचार्य, मुख्य अतिथि श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार विधायक, विशिष्ट अतिथि एस. एन. नागवंशी शिक्षा सलाहकार, केशव प्रसाद निषाद निरीक्षण अधिकारी, श्रीमती मेनका गुप्ता बीईओ तमनार, उत्तर सिदार एबीईओ तमनार, जय प्रसाद साहू बीआरसी, उमेश सिदार शिक्षा सलाहकार,सच्चिदानंद निषाद पा.सी.सं. अध्यक्ष की गरिमा में उपस्थिति रही,साथ ही सेजेस कुंजेमुरा के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण, गणमान्य नागरीक संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी मा.शा. व प्रा.शा. के प्रधान पाठक व शिक्षिकाएं शिक्षक वहां के पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा वंदना से किया गया इसके पश्चात राज्य गीत का गायन किया गया।

कार्यक्रम में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने सम्मेलन में कहा कि मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यकम बहुत जरूरी है, साथ ही इसमें भाग लेना पलको को आवश्यक है ,क्योंकि इससे बच्चों के गतिविधियों के बारे में शिक्षक और पलकों को जानकारी मिलेगी, कौन सा बच्चा कितना कमजोर है,कितना होशियार है इसकी भी जानकारी होती है, साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना बहुत जरूरी है,

जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है,साथ ही कुंजेमुरा संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कुलों के शिक्षकों ने अपने अपने स्कूल की उपलब्धि और समस्या से विधायक को अवगत कराया ,लैलूंगा विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही, साथ ही कहा कि कुंजेमुरा स्कूल का परिणाम हर वर्ष बेहतर ही रहता है, यहाँ के बच्चे और शिक्षक बेहतर प्रयाश कर आने वाले दिनों में और अच्छे अंक लाए,स्कूल को सवारने में प्रचार्य श्याम पटेल जी योगदान दे रहे हैं, स्कूल अब और सुंदर दिख रहा है, मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम के बाद 21 स्कुली छात्राओं के शासन के योजन के तहत साईकल का भी वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button