
रायगढ़। जूटमिल लेबर कॉलोनी में सोमवार शाम जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रांसपोर्टर जेसीबी लेकर कॉलोनी पहुंचा और दावा किया कि विवादित जमीन उसकी है। उसने कथित तौर पर वहां कब्जा हटाने की कोशिश की, जिसके विरोध में स्थानीय लोग एकजुट हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर ने राणा प्रताप नामक व्यक्ति के घर की बाउंड्री दीवार तोड़ दी, जिससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश फैल गया। जब लोगों ने विरोध जताया तो ट्रांसपोर्टर ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि वह एक काले रंग की चारपहिया वाहन में सवार होकर आया था और धमकी देते हुए कहा— “यह जेसीबी और लोडर सिर्फ पेड़ काटने के लिए नहीं है, इसे तुम्हारे ऊपर भी चढ़ा दूंगा।”
विवाद बढ़ने पर क्षेत्र के लोग जूटमिल थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान थाना परिसर में भी हंगामे की स्थिति बन गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामला जमीन के सीमांकन से जुड़ा हुआ है। क्षेत्रवासियों द्वारा आवेदन दिया गया है और पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।