
CG News कटघोरा: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना…
शाह ने कहा जनता सब समझ चुकी हैं। वे नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे है। लेकिन भाजपा की सरकार इस नक्सलवाद को जड़़ से उखाड़ फेकेगी।
CG News : दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज) कोरबा छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो भगवान राम के ननिहाल में आये है।उसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा । जिसमे बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद रही एक बार फिर मोदी की सरकार बनाने को लेकर अपील की गई । उन्होंने कहा कि वो ननिहाल आये है । राम मंदिर बनने में कांग्रेस रोक रही थी । कांग्रेस वाले वोट बैंक के लिए रोक रहे थे । नक्सलवाद समाप्त करने में भाजपा सरकार ने बड़ा काम किया । 95 लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया है । दो चरणों के परिणाम में हमारे मोदी जी सेंचुरी मार कर आगे बढ़ गए है । सरोज पांडे को जिताने की अपील की है और कहा कि कोरबा के गांव गांव की चिंता मोदी जी करेंगे ।
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे
ने कांग्रेस पर निशाना साध कर कहा कि प्रदेश में दो बार कांग्रेस की सरकार रही एक नए जोगी डबरी बनाया तो दूसरे ने गोबर खरीदी गोठान बनाया डबरी सुख गई गोठान बंद हो गया।
ज्योत्सना महंत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अपने पति की बात पर चलती है ।वो क्या विकास करेंगी ।
CG News : इस मौके पर केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन,गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओ पी चौधरी , श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक रेणूका सिंह , कोरबा लोकसभा प्रत्यशी सरोज पांडे , विकास महतो ,जोगेश लांम्बा , अशोक चवलानी , गोपाल मोदी , नरेन्द्र देवांगन सहित भाजपा के कार्यकर्ता और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।