
हलषष्ठी के दिन दो माँ की गोद सुनी, दीवार ढहने से दो मासूमों की मौत
बेमेतरा. जिले के साजा थाना अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी में हलषष्ठी के दिन मातम छाया गया है , जहां दो माँ की गोद सुनी हो गई। वैसे तो आज हलषष्ठी का पर्व है जिसे माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु उम्र की कामना को लेकर व्रत रखती है मगर बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चोर भट्टी में जो घटना हुई है उससे दो मां की गोद सुनी हो गई। रोज की तरह आज भी देवराज निषाद उम्र 9 साल अन्षुका उम्र 5 वर्ष और कुणाल वर्मा गांव में घर के बाहर खेल रहे थे, तभी एक कच्ची दीवार ढह गया और चपेट में आने से अन्षुका निषाद और देवराज निषाद की मौत हो गई। वही कुणाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।